नगमा और केबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने भरा पर्चा

नगमा और केबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने भरा पर्चा

नगमा और केबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने भरा पर्चामेरठ : कांग्रेस उम्मीदवार एवं सिने अभिनेत्री नगमा ने आज नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा सपा उम्मीदवार एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में प्रमुख रूप से शामिल थे।

शुक्रवार को नगमा नामांकन दाखिल करने कलक्ट्रेट पहुंची थी, लेकिन संबंधित कागजात शहर कांग्रेस अध्यक्ष सलीम भारती के पास थे। आरोप है कि सलीम को बाहर पुलिस ने जबरन रोक लिया था। काफी देर बाद जब उन्हें छोड़ा गया तब तक नामाकंन दाखिल करने का समय बीत चुका था। इस पर कलक्ट्रेट में कांग्रेसियों ने काफी हंगामा भी किया था।

नगमा का काफिला आज दोपहर में कलक्ट्रेट पहुंचा। काफिले में विशेष रूप से हापुड़ के विधायक गजराज सिंह, पूर्व विधायक पंडित जयनारायण शर्मा, वरिष्ठ वकील ओपी शर्मा और कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा आदि नेता शामिल थे। नगमा ने चार सेट में नामाकंन पत्र दाखिल किया। नामाकंन पत्र दाखिल करने के बाद दोनों ही नेताओं ने अपनी लड़ाई भाजपा से बताई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 22, 2014, 19:45

comments powered by Disqus