Last Updated: Thursday, February 13, 2014, 10:51
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने उप राज्यपाल पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि नजीब जंग रिलायंस कंपनी के थिंक टैंक से जुड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नजीब जंग लंदन में अंबानी के साथ काम कर चुके हैं और उनके थिंक टैंक रहे हैं। जंग ने रिलायंस का काफी फायदा पहुंचाया है।
मालूम हो कि आशुतोष इससे पहले भी एलजी को कांग्रेस का एजेंट बता चुके हैं जिसको लेकर आम आदमी पार्टी को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि बीती रात पार्टी की बैठक में फैसला लिया गया है कि अगर जन लोकपाल विधेयक को अगर पेश करने नहीं दिया गया तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को इस्तीफा दे सकते हैं।
First Published: Thursday, February 13, 2014, 10:51