नए राज्‍य का नाम रखें ‘सोनिया तेलंगाना’: पूर्व मंत्री

नए राज्‍य का नाम रखें ‘सोनिया तेलंगाना’: पूर्व मंत्री

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री ने एक अनोखी मांग रखते हुए आज केन्द्र को सलाह दी है कि वह आंध्र प्रदेश के विभाजन से बनने वाले नए राज्य का नाम ‘सोनिया तेलंगाना’ रखें।

कांग्रेस (आई) का संस्थापक सदस्य होने का दावा करने वाले पी. शंकर राव ने कहा कि मैं यह मांग इसलिए रख रहा हूं क्योंकि उन्होंने तेलंगाना मुद्दे पर क्षेत्र के और लोगों को आत्महत्या करने से बचा लिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि तेलंगाना के गठन की खबर आने तक हजार से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या की है। जबकि पिछले 70 दिन में आत्महत्या की एक भी खबर नहीं आई है।

सोनिया को ‘तेलंगाना ताल्ली’ (तेलंगाना की माता) बताते हुए राव ने कहा कि वह दिसंबर तक हैदराबाद में एक प्रतिमा की स्थापना करेंगे जिसका चेहरा कांग्रेस अध्यक्ष जैसा होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 28, 2013, 21:22

comments powered by Disqus