‘नमो’ का मतलब है भगवान को नमस्कार : पार्रिकर

‘नमो’ का मतलब है भगवान को नमस्कार : पार्रिकर

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने विपक्ष के इस कटाक्ष पर कि वह ‘नमो’ जपने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कहा कि हिंदू धर्म में इसका मतलब होता है भगवान को ‘नमस्कार’ ।

पार्रिकर ने प्रश्नकाल के दौरान सदन में कहा कि आपको जानने की जरूरत नहीं है । नमो का मतलब हिंदू धर्म में भगवान से होता है । इसका मतलब भगवान को ‘नमस्कार’ होता है ।

मुख्यमंत्री कांग्रेस विधायक एलेक्सो रेगिनाल्डो लारेंसो के कटाक्ष का जवाब दे रहे थे जिन्होंने दावा किया कि पार्रिकर ‘नमो’ जपने में व्यस्त हैं । नमो का उपयोग मुख्यत: गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के लिए किया जाता है ।

पार्रिकर ने कहा, ‘‘नमो का उपयोग भगवान कृष्ण को ‘नमस्कार’ करने के लिए होता है । उन्होंने कहा कि लेकिन इस परिप्रेक्ष्य (लोकसभा चुनावों) में हम कांग्रेस को अंतिम नमस्कार कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 5, 2014, 14:43

comments powered by Disqus