गोवा में अगले माह रैली को संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी

गोवा में अगले माह रैली को संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी

गोवा में अगले माह रैली को संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदीपणजी : प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की प्रचार अभियान के तहत गोवा में जनवरी के दूसरे सप्ताह में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने आज कहा कि रैली किस तारीख को होगी, इस बारे में घोषणा बाद में की जाएगी लेकिन यह जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगी।

मोदी की 2014 में आम चुनावों से पहले देशभर में 100 रैलियों को संबोधित करने की योजना है और गोवा में जनसभा इसी का हिस्सा है।

तेंदुलकर ने कहा कि भाजपा को इस समारोह में एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इस दौरान राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और वेंकैया नायडू जैसे भाजपा के नेता भी मौजूद होंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 14, 2013, 18:24

comments powered by Disqus