बागपत में आज मोदी और अखिलेश होंगे आमने-सामने

बागपत में आज मोदी और अखिलेश होंगे आमने-सामने

मेरठ : बागपत जिले में आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी बड़ौत के जनता वैदिक कॉलेज में पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं बड़ौत में ही दिगम्बर जैन डिग्री कालेज के मैदान में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता आलोक सिसौदिया ने बताया कि नरेन्द्र मोदी सुबह 10 बजे जनसभा स्थल पर पहुंच कर जनसभा को संबोधित करेंगे। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव त्यागी ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बड़ौत में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 29, 2014, 00:07

comments powered by Disqus