महाराष्ट्र की फिक्र नहीं करें नरेंद्र मोदी: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र की फिक्र नहीं करें नरेंद्र मोदी: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र की फिक्र नहीं करें नरेंद्र मोदी: उद्धव ठाकरेज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: महाराष्ट्र बीजेपी में नई जान फूंकने के लिए रविवार को मुंबई में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विशाल रैली की गई। लेकिन इस रैली में मोदी की कुछ बातें उनकी सहयोगी पार्टी शिवसेना को पसंद नहीं आई है। उसने इन बातों के मद्देनजर नरेंद्र मोदी पर शिवसेना ने हमला बोला है।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी नाखुशी का इजहार करते हुए शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा है कि मोदी महाराष्ट्र को लेकर बेफिक्र रहें, क्योंकि यहां (महाराष्ट्र में) शिवसेना है।

दरअसल, मोदी ने अपने रविवार के भाषण में कहा था कि पिछले कुछ सालों में महाराष्ट्र पिछड़ गया है। उद्धव के लेख में यह भी कहा गया है कि जिस महाराष्ट्र के पिछड़ने की बात हो रही है, यहीं महाराष्ट्र लाखों गुजरातियों का घर है और महाराष्ट्र के पैसों से ही गुजरात के कई शहरों की अर्थव्यवस्था फल-फूल रही है।

गौर हो कि बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को मुंबई में महागर्जना रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति में डूबकर समाज को तोड़ने और बांटने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि इस बार वह किसी दल के लिए नहीं बल्कि देश के लिए वोट देने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा, `देश सर्वोपरि है..इसीलिए समस्याओं के समाधान के लिए मैं कहूंगा `वोट फॉर इंडिया`।

First Published: Tuesday, December 24, 2013, 16:25

comments powered by Disqus