Last Updated: Sunday, October 6, 2013, 08:52
अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में त्योहारों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए क्योंकि इससे भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार दुनिया भर में होता है। स्थानीय जीएमडीसी मैदान में गरबा महोत्सव का उद्घाटन करते हुए भाजपा नेता ने देश में ऐसे सांस्कृतिक उत्सवों की अहमियत पर जोर दिया। मोदी ने कहा, ‘गरबा एक ऐसी नृत्य शैली है जिसमें देवी शक्ति की पूजा होती है। यह हमारे देश की एक प्राचीन परंपरा है। यह उत्सव किसी व्यक्ति के जीवन में न सिर्फ आध्यात्मिकता लाता है, बल्कि कई तरह के अनुशासन भी लाता है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 6, 2013, 08:52