`मानवता का हत्यारा` हैं नरेंद्र मोदी: मुलायम

`मानवता का हत्यारा` हैं नरेंद्र मोदी: मुलायम

`मानवता का हत्यारा` हैं नरेंद्र मोदी: मुलायमबदायूं : समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि इस समय देश में हर जगह नरेन्द्र मोदी की बात हो रही है लेकिन सचाई यह है कि गुजरात में कथित ‘कत्लेआम’ करवाने वाला यह शख्स ‘मानवता का हत्यारा’ है और जनता आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के इस उम्मीदवार का घमंड चूर-चूर कर देगी।

यादव ने राजकीय मेडिकल कालेज के लोकार्पण अवसर पर आयोजित ‘विकास रैली’ में कहा कि देश में हर तरफ मोदी की चर्चा हो रही है। यह मोदी है कौन, यह वही मोदी है जिसने गुजरात में कत्लेआम कराया था। मानवता का हत्यारा है मोदी। उन्होंने कहा कि मोदी और मुलायम दोनों ही नाम ‘म’ अक्षर से शुरू होते हैं। चुनाव में लड़ाई मोदी और मुलायम की होगी तो हार मोदी की ही होगी। जब तक जनता हमारे साथ है, मोदी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

यादव ने मौजूदा जनता से हाथ उठवाकर वादा भी कराया कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता मजबूती के साथ साम्प्रदायिक ताकतों को खत्म कर देगी और मोदी का घमंड भी चूर-चूर कर देगी। सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़े-बड़े नेता पैदा हुए हैं। देश की राजनीति में हमेशा ही उत्तर प्रदेश का नेतृत्व रहा है। जब कांग्रेस को ज्यादा घमंड हो गया था तब जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व ने उसका घमंड तोड़कर उसका सफाया कर दिया था।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक से कहा कि एक वर्ष में यह मेडिकल कालेज हर हाल में बन जाना चाहिये। अगले साल 20 दिसम्बर को वह और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस मेडिकल कालेज का उद्घाटन करने आएंगे। संसद से हाल में पारित लोकपाल विधेयक पर प्रहार करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा अंदर से एक ही हैं। मुद्दों पर ये दोनों दल कैसे एक हो जाते हैं, यह देखने वाली बात है। उन्होंने कहा कि सिर्फ मैंने लोकपाल का विरोध किया। लोकपाल के डर से कोई भी अधिकारी किसी भी फाइल पर दस्तखत करने से डरेगा। लोकपाल कानून देश के विकास में रोड़ा डालेगा। हमारा संविधान दुनिया के सभी संविधानों को पढ़कर तैयार किया गया है लेकिन आज इसे तोड़मरोड़कर खत्म करने की साजिश हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 20, 2013, 23:04

comments powered by Disqus