नरेंद्र मोदी की आज वाराणसी में शंखनाद रैली, सुरक्षा चाक-चौबंद

नरेंद्र मोदी की आज वाराणसी में शंखनाद रैली, सुरक्षा चाक-चौबंद

नरेंद्र मोदी की आज वाराणसी में शंखनाद रैली, सुरक्षा चाक-चौबंद ज़ी मीडिया ब्यूरो

वाराणसी: बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी राजा तालाब मैदान में अपनी पांचवी विजय शंखनाद रैली को सबोधित करेंगे। नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी व पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता रैली में मौजूद रहेंगे। नरेंद्र मोदी व राजनाथ सिंह द्वारा बाबा विश्वनाथ व संकट मोचन मंदिर के दर्शन कार्यक्रम से सुरक्षा बंदोबस्त कराने को लेकर प्रशासन की सांसे अटकी है। मोदी से आग्रह किया गया है कि वह मंदिरों में दर्शन करने के लिए न जाएं। लेकिन बीजेपी प्रशासन के आग्रह को मानने के लिए तैयार नहीं है।

यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी का कहना है कि मंदिर दर्शन के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। विशेष विमान से नरेन्द्र मोदी और राजनाथ प्रात: करीब 11 बजे बावतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा बीएचयू पहुंचेगे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा मंदिर दर्शन के लिए रवाना होंगे। रैली की सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस के साथ गुजरात पुलिस के अलावा केंद्रीय बल भी मुस्तैद हैं। रैलीस्थल पर 2400 से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे। मोदी की उप्र में यह पांचवी रैली होगी। इससे पहले कानपुर, झांसी, बहराइच और आगरा में उनकी रैली हो चुकी है।

First Published: Friday, December 20, 2013, 09:22

comments powered by Disqus