Last Updated: Thursday, January 2, 2014, 00:42
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती मायावती सरकार के कार्यकाल में स्मारकों के निर्माण में हुए कथित घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्रियों नसीमुद्दीन सिद्दीकी तथा बाबू सिंह कुशवाहा समेत 19 लोगों के खिलाफ आज लखनऊ के गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सतर्कता विभाग के निरीक्षक रामनरेश राठौर ने गोमतीनगर थाने में 14 अरब 10 करोड़ 50 लाख 63 हजार 200 रुपए के कथित घोटाले के मामले में सिद्दीकी, कुशवाहा, तत्कालीन खनन सलाहकार सुहेल अहमद फारूकी, राजकीय निर्माण निगम के पूर्व प्रबन्ध निदेशक सीपी सिंह समेत 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
गौरतलब है कि लोकायुक्त एन. के. मेहरोत्रा ने गत 20 मई को मुख्यमंत्री को सौंपी गयी जांच रिपोर्ट में कुशवाहा, सिद्दीकी, सिंह, फारूकी तथा दाम तय करने वाले 15 अभियंताओं के खिलाफ सीधे तौर पर मुकदमा दर्ज कराने की सिफारिश की थी।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गत चार दिसम्बर को सतर्कता अधिष्ठान को स्मारक निर्माण में हुए घोटाले के आरोपी सिद्दीकी तथा कुशवाहा समेत 21 लोगों के खिलाफ जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये थे।
लोकायुक्त ने मई में मुख्यमंत्री को सौंपी गयी जांच रिपोर्ट में कहा था कि पूर्ववर्ती मायावती सरकार के कार्यकाल में लखनऊ तथा नोएडा में 14 स्मारकों के निर्माण में खर्च किये गये 5919 करोड़ रुपए में से 14 अरब 10 करोड़ 50 लाख 63 हजार 200 रुपए का घोटाला किया गया जो पत्थर लगवाने के लिये आवंटित कुल बजट का करीब 34 प्रतिशत है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 2, 2014, 00:42