Last Updated: Wednesday, December 25, 2013, 23:32
जींद : जिले के गांव जुलानी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइकिल पर जा रही छात्रा को रोककर अश्लील हरकत करने तथा धमकी देने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव जुलानी निवासी एक किशोरी ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह साइकिल पर सवार होकर स्कूल में जा रही थी। उसी दौरान पड़ोसी संसार ने उसे जबरन रोक लिया और उसके साथ अश्लील हरकत शुरु की। इस दौरान युवक ने उसकी साइकिल की टोकरी में पत्र भी डाल दिया। विरोध करने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी और आरोपी संसार फरार हो गया।
छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक पहले भी उस पर स्कूल जाते समय छींटाकशी करता रहा है। इसके बारे में आरोपी युवक के परिजनों से शिकायत की गई थी। लेकिन युवक हरकतों से बाज नहीं आया। पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर संसार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 25, 2013, 23:32