Last Updated: Sunday, February 9, 2014, 17:53
रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में एक उप कमांडेंट समेत दो सीआरपीएफ अधिकारी शहीद हो गए, जबकि 12 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने कहा कि यह घटना रविवार सुबह बोधराजपादर गांव के तहत भेज्जी धाने की सीमा में हुई।
सीआरपीएफ की 219 वीं बटालियन से जुड़े कांस्टेबल राजीव रावत और संचालनात्मक इकाई में दो उप कमांडेंटों में से एक की मौत हो गई है। उप कमांडेंट की पहचान स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (अभियान) एच.एस. सिद्धू ने कहा, ‘एक उप कमांडेंट स्तर के अधिकारी समेत हमारे दो कर्मी मारे गए हैं। समूचे अभियान का नेतृत्व हमारे वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं।’ उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के उप कमांडेंट समेत 12 सुरक्षाकर्मी, बल के सात अन्य अधिकारी और चार राज्य पुलिसकर्मी घटना में घायल हुए हैं।
एएसपी चंद्राकर ने कहा कि इलाके को खाली कराने की प्रक्रिया जारी है और घायल जवानों को वापस लाने के लिए हेलिकॉप्टर भेजे गए हैं। सीआरपीएफ के संयुक्त दस्ते, उसकी विशेषीकृत इकाई कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (कोबरा) और जिला पुलिसकर्मी विगत कुछ दिनों से क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में लगे हुए थे। यह क्षेत्र रायपुर से 500 किलोमीटर दूर है। चंद्राकर ने बताया कि माओवादियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट किया और सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की। माओवादी पीछे हटे तो सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और उन्हें घेर लिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 9, 2014, 17:53