पूर्वोत्तर के विकास के लिये एक व्यापक रोडमैप : रिजिजू

पूर्वोत्तर के विकास के लिये एक व्यापक रोडमैप : रिजिजू

नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने आज दावा किया कि राजग के पास पूर्वोत्तर के विकास के लिये ऐसा व्यापक रोडमैप है जो आज तक किसी सरकार की तरफ से नहीं आया ।

रिजिजू ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘ पूर्वोत्तर के लिये ऐसा विस्तृत रोडमैप किसी सरकार की तरफ से नहीं आया । ’ उनसे राष्ट्रपति के अभिभाषण में क्षेत्र के विकास के लिये सरकार की योजना के बारे में पूछा गया था ।

उन्होंने कहा कि चाहे यह सीमा को मजबूत करने अथवा पूर्वोत्तर को रेल अथवा सडक से शेष भारत से जोडने के बारे में हो सरकार ने क्षेत्र के भविष्य के बारे में जो निरूपित किया है वह काफी अच्छा है ।

रिजिजू ने कहा ‘ भविष्य उज्जवल है । ’ (एजेंसी)

First Published: Monday, June 9, 2014, 23:55

comments powered by Disqus