Last Updated: Tuesday, January 28, 2014, 19:44
बतासीपुर (असम) : असम के सोनितपुर जिले के धेकियाजुली इलाके में मंगलवार को एक गश्ती दल पर वार्ता-विरोधी एनडीएफबी-सांगबीजीत धड़े द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और एक पुलिस मुखबिर मारे गए जबकि पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) संयुक्ता पराशर ने कहा कि एनडीएफबी-एस उग्रवादियों ने धेकियाजुली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बतासीपुर इलाके के ठलोला सेंटर-लाओडांगी में गुलजार हुसैन की अगुवाई वाले पुलिस गश्ती दल पर घात लगाकर हमला कर दिया।
एनडीएफबी-एस के खिलाफ बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध-प्रदर्शन और एएसपी के मारे जाने की घटना के बाद धेकियाजुली इलाके में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। पराशर ने बताया, ‘आज सुबह करीब 8 बजे एक स्कूल के पास छुपे उग्रवादियों ने पुलिस टीम पर हमला किया जिसमें एएसपी हुसैन सहित दो लोग मारे गए।’ एसपी ने बताया कि अपनी गाड़ी की अगली सीट पर बैठे एएसपी के माथे और पांव में गोलियां लगी। उन्हें तेजपुर स्थित थलसेना के 151 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
जिस जगह पर हमला हुआ वह असम की राजधानी से 200 से ज्यादा किलोमीटर की दूरी पर है। जिला मुख्यालय तेजपुर से घटनास्थल की दूरी करीब 60 किलोमीटर और अरूणाचल प्रदेश सीमा के पास धेकियाजुली पुलिस थाने से करीब 20 किलोमीटर है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 28, 2014, 19:44