न्यूजीलैंड की महिला से बलात्कार का आरोपी शख्स बरी

न्यूजीलैंड की महिला से बलात्कार का आरोपी शख्स बरी

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला पर हमले और शादी का झांसा देकर उससे बलात्कार के आरोपी को दिल्ली की एक अदालत ने बरी कर दिया है । आरोपी को बरी करने का फैसला सुनाते हुए अदालत ने कहा कि कथित पीड़िता ने उससे ‘अपनी मर्जी से’ शारीरिक संबंध बनाए क्योंकि वह उससे प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र भट ने पहले से शादीशुदा आरोपी को बलात्कार और धोखाधड़ी के आरोप से मुक्त करते हुए कहा कि कथित पीड़िता की गवाही में कुछ भी ऐसा नहीं था जिससे आरोपी को अपराधी माना जाए ।

न्यायाधीश ने कहा, ‘शिकायतकर्ता की गवाही से साफ है कि वह आरोपी के साथ अपनी मर्जी से रही और उससे शारीरिक संबंध बनाए । उससे गुस्से और नफरत की वजह से आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी । जब वह आरोपी के साथ भागी उस वक्त वह बालिग थी ।’

उन्होंने कहा, ‘लिहाजा, इसमें कोई शक नहीं है कि पीड़िता ने आरोपी से इसलिए शारीरिक संबंध बनाए क्योंकि वह उससे प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी । दोनों के बीच यौन संबंध आपसी सहमति से बने थे ।’ न्यूजीलैंड की नागरिक की शिकायत पर आरोपी मार्च 2013 में गिरफ्तार किया गया था । शिकायत करने वाली महिला अभी ऑस्ट्रेलिया में रहती है । उसने आरोप लगाया था कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर अप्रैल 2011 के बाद उससे कई दफा बलात्कार किया । शिकायत करने वाली महिला का अपने भारतीय पति से सितंबर 2010 में तलाक हुआ था ।

महिला ने कहा था कि वह अपने तलाकशुदा पति के जरिए न्यूजीलैंड में आरोपी के संपर्क में आयी थी और फिर दोनों में दोस्ती हो गयी । (एजेंसी)

First Published: Friday, October 11, 2013, 17:56

comments powered by Disqus