Last Updated: Tuesday, February 4, 2014, 00:05
नई दिल्ली : राहुल गांधी ने अरूणाचल प्रदेश के छात्र की यहां हुई हत्या के मामले में अति शीघ्र कार्रवाई करने का आज वादा किया और गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को एक न्यायिक जांच का आदेश देने के लिए कहा। पूर्वोत्तर के लोगों पर हमलों के मद्देनजर वहां के लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए राहुल ने यह कदम उठाया है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को राष्ट्रीय राजधानी के सभी थानों को अपने अपने इलाके में रह रहे पूर्वोत्तर के लोगों के प्रति संवेदनशील रहने और उनकी शिकायतों को दूर करने का निर्देश दिया है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी पिछले हफ्ते एक हमले के बाद नीडो तानिया नाम के छात्र की मौत होने पर स्वत: संज्ञान लिया है और केंद्र से बुधवार तक इस घटना के बारे में एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। नीडो को लाजपत नगर में कुछ दुकानदारों ने कथित तौर पर पीटा था। राहुल ने जंतर मंतर पर एकत्र पूर्वोत्तर के प्रदर्शनकारी छात्र समूहों से मुलाकात की। ये लोग छात्र पर हमले में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे।
जो कुछ भी हुआ उसे अस्वीकार्य बताते हुए राहुल ने कहा आप एक बहुत सख्त कार्रवाई की उम्मीद कर सकते हैं और पूर्वोत्तर के लोगों के मुद्दों पर एक समिति ने एक विस्तृत अध्ययन किया है। हम उस पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले, अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री निनोंग एरिंग ने कहा कि राहुल ने गृह मंत्री को न्यायिक जांच का आदेश देने और उसके परिवार को न्याय दिलाने को कहा है।
इरिंग ने बताया, ‘राहुल गांधी ने हमारे सामने शिंदे जी को फोन किया और उनसे इस मामले में जांच का अनुरोध किया। चूंकि गृह मंत्री दिल्ली से बाहर थे, उन्होंने राहुल जी से कहा कि कल दिल्ली लौटने के बाद इस मामले में जो कुछ जरूरी होगा, वह करेंगे। ईरिंग ने पूर्वोत्तर के छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया जो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से त्वरित जांच और परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे। गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वह पूर्वोत्तर के लोगों पर हमले के मामलों में जरा भी बर्दाश्त नहीं करने का रूख अपनाये। साथ ही, पूर्वोत्तर के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने में दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। एक उच्चस्तरीय बैठक में गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से कहा कि वह पूर्वोत्तर के लोगों पर होने वाले किसी भी अत्याचार के मामले तत्काल दर्ज करे और जांच करे।
राष्ट्रीय राजधानी में हाल में पूर्वोत्तर के लोगों पर हुए कई हमलों के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण और न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ की एक पीठ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर घटना पर बुधवार तक स्थिति रिपोर्ट मांगी है। साथ ही, दिल्ली में रह रहे पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों का ब्योरा देने को भी कहा है। जंतर-मंतर जाने से पहले राहुल ने रेहड़ी वालों से मुलाकात की।
First Published: Monday, February 3, 2014, 19:24