Last Updated: Monday, February 10, 2014, 14:41
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: दिल्ली में अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानिया की मौत के सिलसिले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक नीडो की मौत सिर और चेहरे पर आई चोटों की वजह से हुई है।
गौर हो कि 20 वर्षीय नीडो की मौत 30 जनवरी को कुछ ही घंटों बाद हो गई थी, जब लाजपत नगर बाजार में उसकी कुछ दुकानदारों ने पिटाई कर दी थी। नीडो के दोस्त का आरोप था कि नस्ली टिप्पणी के बाद नीडो और दुकानदारों में भिड़ंत हो गई थी। अभी तक नीडो की मौत के वास्तविक कारणों का पता नहीं लग पाया था लेकिन, परिजनों का आरोप था कि उसकी मौत चोट के कारणों से हुई थी।
इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों के खिलाफ पहले हमला करने का आरोप लगाया गया था लेकिन अब इस रिपोर्ट के मद्देनजर उन पर हत्या के आरोप लगाए जा सकते हैं।
अरणाचल प्रदेश में कांग्रेस के विधायक निदो पवित्र के बेटे तानियम को 29 जनवरी को दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में कुछ दुकानदारों ने कथित रूप से पीटा था। वह अगले दिन अपने कमरे में मृत पाया गया था। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर अधिक चोटें लगने का खुलासा नहीं हुआ था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, February 10, 2014, 12:16