नीडो तानिया की मौत मामले में सीबीआई जांच के आदेश

नीडो तानिया की मौत मामले में सीबीआई जांच के आदेश

नीडो तानिया की मौत मामले में सीबीआई जांच के आदेशनई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश के युवक नीडो तानिया की मौत की आज सीबीआई जांच के आदेश दिए। गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने नीडो के परिजनों से मुलाकात के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि परिवार चाहता है कि जांच सीबीआई करे। इसलिए हमने तय किया है कि मामला सीबीआई के हवाले किया जाए। शिंदे ने कहा कि उन्होंने आश्वस्त किया है कि परिवार को न्याय मिलेगा और दोषी दंडित होंगे। नीडो के पिता नीडो पवित्र और परिवार के अन्य नजदीकी सदस्यों ने शिन्दे से 15 मिनट बातचीत की।

अरूणाचल प्रदेश में कांग्रेस के विधायक पवित्र ने संवाददाताओं से कहा कि गृह मंत्री ने उनकी बात ध्यान से सुनी। हमने उनसे आग्रह किया कि देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। नीडो एक निजी विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। उसकी 29 जनवरी को लाजपत नगर में दुकानदारों से कुछ झड़प हो गई। दरअसल दुकानदारों ने उसके हेयर स्टाइल का मजाक उड़ाया था, जिससे नाराज होकर नीडो ने एक दुकान का कांच तोड़ दिया। इसके बाद दुकानदारों ने उसकी कथित रूप से पिटाई कर दी। अगले दिन उसे एम्स ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 11, 2014, 19:30

comments powered by Disqus