Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 00:32
नई दिल्ली : दिल्ली में एक वर्ष पूर्व चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म और क्रूरता की शिकार हुई 23 वर्षीया फीजियोथेरेपी प्रशिक्षु की मां ने सोमवार को निर्भया-ज्योति ट्रस्ट की घोषणा की। यह स्ट्रस्ट दुष्कर्म पीड़िताओं की मदद करेगा। कांस्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत पीड़िता की मां भी पहुंचीं। सभा में दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, भाजपा नेता सुषमा स्वराज और फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी भी शामिल हुईं।
दरिंदों से साहसपूर्वक जूझने वाली `निर्भया` की मां ने कहा कि एक ट्रस्ट का गठन होगा जो दुष्कर्म पीड़िताओं की हर तरह से मदद करेगा। वह शीला दीक्षित और शबाना आजमी से मिलते ही फूट-फूटकर रो पड़ीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 00:32