नीतीश ने दो मार्च को किया बिहार बंद का आह्वान

नीतीश ने दो मार्च को किया बिहार बंद का आह्वान

पटना : एक मार्च को आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के मद्देनजर सीमांध्र के तर्ज पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व में एक मार्च को बिहार में काम बंद की अपनी अपील को वापस लेते हुए अब प्रदेश में दो मार्च को काम बंद का आह्वान किया है।

नीतीश ने बताया कि एक मार्च को बिहार बंद के आयोजन से प्रदेश में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को होने वाली कठिनाईयों के मद्देनजर अब दो मार्च को बिहार बंद की अपील की गयी है।

सीमांध्र को रातों-रात विशेष दर्जा दिए जाने पर आज दिन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेसनीत केंद्र की संप्रग सरकार पर हमला बोलते हुए बिहार को विशेष राज्य राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने के खिलाफ आगामी एक मार्च को बिहार बंद का आह्वान किया था। बिहार विधानसभा परिसर में आज दोपहर पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने केंद्र पर विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने पर बिहार और अन्य पिछडे राज्यों के धोखा बताया। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने से आक्रोशित मुख्यमंत्री ने सभी राजनीतिक दलों और हर क्षेत्र के लोगों से कांग्रेसनीत केंद्र की संप्रग सरकार के इस धोखे के खिलाफ आगामी एक मार्च को प्रदेश में काम बंद का आह्वान किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 21, 2014, 21:52

comments powered by Disqus