बीजेपी के साथ भविष्‍य में किसी भी तरह का गठबंधन नहीं करूंगा: नीतीश

बीजेपी के साथ भविष्‍य में किसी भी तरह का गठबंधन नहीं करूंगा: नीतीश

बीजेपी के साथ भविष्‍य में किसी भी तरह का गठबंधन नहीं करूंगा: नीतीशपटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ भविष्य में उनकी पार्टी जदयू के किसी प्रकार के गठबंधन से इनकार करते हुए मंगलवार को कहा कि चाहे जो भी परिणाम हो यह अध्याय हमेशा के लिए बंद हो गया है।

पिछले 14 जनवरी को बिहार विधानमंडल के संयुक्त सत्र के दौरान राज्यपाल डीवाई पाटिल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद आज सरकार की ओर से जवाब देने के क्रम में नीतीश ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में भाजपा के साथ भविष्य में कोई गठबंधन का प्रश्न ही नहीं उठता चाहे इसके जो भी परिणाम हों।

नीतीश ने कहा कि चाहे उनकी सरकार रहे या जाए किसी भी परिस्थिति में भाजपा के साथ भविष्य में कोई गठबंधन का प्रश्न ही नहीं उठता। चाहे इसके जो भी परिणाम हों। उन्होंने जदयू और भाजपा के बीच भविष्य में गठबंधन को असंभव बताते हुए उक्त अध्याय (17 साल पुराने भाजपा और जदयू जो पूर्व समता पार्टी कहलाती थी के रिश्ते) का अंत हो चुका है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मनिरपेक्ष छवि को लेकर प्रश्नचिन्ह खडा करते हुए उन्हें चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद भाजपा के साथ जदयू के नाता तोड़ लिए जाने पर भाजपा के नीतीश पर जनमत के साथ विश्वासघात करने के आरोप पर नीतीश ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने विश्वास नहीं तोड बल्कि भाजपा ने गठबंधन को लेकर किए गए वादे को भूलकर उनके साथ विश्वासघात किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 18, 2014, 21:47

comments powered by Disqus