अपने गृह जिले में नीतीश को करना पड़ा विरोध का सामना, सभा पर पथराव

अपने गृह जिले में नीतीश को करना पड़ा विरोध का सामना, सभा पर पथराव

अपने गृह जिले में नीतीश को करना पड़ा विरोध का सामना, सभा पर पथराव बिहारशरीफ : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने गृह जिला नालंदा में सोमवार को उस समय स्थानीय लोगों का आक्रोश झेलना पडा जब उनके एक चुनावी सभा को संबोधित करने के समय कुछ प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया।

अस्थावां स्थित पालिटेक्निक कॉलेज में भीड में शामिल कुछ लोग अपने इलाके में सडक नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पथराव किया। मुख्यमंत्री को लोगों को अपना आक्रोश व्यक्त करने देने तथा पुलिस से पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की अपील करते हुए सुना गया।

उन्होंने इस पथराव को अपने विरोधी की साजिश बताते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई बाहरी बिहार का विकास करने नहीं आएगा। इसे केवल यहां के लोगों को करना है। नीतीश अपनी पार्टी के नालंदा से उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में प्रचार करने गए थे। मुख्यमंत्री को खुसरूपुर में भी हिंसक विरोध का सामना उस समय करना पडा जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनकी ओर उस समय चप्पल फेंका जब वे पटना साहिब से जदयू उम्मीदवार डा. गोपाल प्रसाद सिन्हा के पक्ष में एक रैली को संबोधित कर एक हेलीकाप्टर पर सवार होने जा रहे थे। बाद में पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 1, 2014, 09:21

comments powered by Disqus