Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 23:53
पटना : अपने घोर प्रतिद्वंदी नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि एक व्यक्ति ने भाजपा को हाईजैक कर लिया है और उस पार्टी के अध्यक्ष भी उनके आज्ञाकारी के रूप में व्यवहार कर रहे हैं। पटना हवाई अड्डा पर बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में नीतीश ने कहा कि इस पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष उन्हें (मोदी को) खुश करने के लिए आधे घंटे में नारा बदल दिया।
नीतीश का इशारा भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के अपनी पार्टी के वेबसाईट पर नरेंद्र मोदी के पक्ष में जारी नारों की ओर था। भाजपा पर अपने प्रचार पर बेशुमार राशि खर्च करने का आरोप लगाते हुए नीतीश ने कहा था कि इसके लिए आखिर पैसा कहां से आता है और जो पैसा देगा क्या वह वसूली नहीं करेगा। उन्होंने आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व में किए गए सर्वे को नकारते हुए कहा कि उन्हें भाजपा के पक्ष में बिहार में कोई लहर नहीं दिखती है।
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर वोट के लिए राम मंदिर का मुद्दा उठाने का आरोप लगाते हुए जमुई में कहा कि वह मंदिर निर्माण की तारीख नहीं बता रही है। जमूई के खरा हाई स्कूल मैदान में आज एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग अब राम लला मंदिर बनाने की बात करते हैं लेकिन तारीख नहीं बताते हैं कि उसका निर्माण कब करेंगे।
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुये नीतीश ने कहा कि देश की नीतियां बनाने वाले लोगों ने पहले जमीन बेचे, फिर आसामान (2जी-स्पेक्ट्रम घोटाला) बेचे अब खदान (कोल ब्लाक आवंटन घोटाला) भी बेच दिये। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए नीतीश ने कहा कि अब यह समय लाठी में तेल पिलाने की नहीं है बल्कि कलम में स्याही भरने का है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 26, 2014, 23:53