Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 00:04
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगामी 26-27 अक्तूबर के बिहार दौरे को लेकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए आज कहा है कि राष्ट्रपति भवन से महामहिम की बिहार यात्रा का कार्यक्रम के आने पर क्या यह मुख्यमंत्री की यह जिम्मेवारी नहीं बनती थी कि वह अवगत कराते कि उक्त तिथि को पटना के गांधी मैदान में भाजपा की ओर से रैली का आयोजन किया गया है।
भाजपा की ‘हुंकार रैली’ जिसे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले हैं। इसके बारे में सुशील मोदी ने कहा कि इस रैली की घोषणा मार्च महीने में कर दी गई थी और इससे मुख्यमंत्री भी अवगत हैं।
उन्होंने कहा कि आमतौर पर जब भी गांधी मैदान में किसी राजनीतिक दल की ओर से कोई बडी रैली आयोजित की जाती है तो पटना में काफी भीड़ जुटती है। भीड़ की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति भी उत्पन्न होती है। ऐसे में रैली की तिथि से राष्ट्रपति और उनके कार्यालय को अवगत नहीं कराना जाना, क्या साजिश नहीं है। सुशील ने कहा है कि जब मुख्यमंत्री के निर्देश पर सूबे में सूखे का आकलन करने 9 अक्तूबर को आ रही केन्द्रीय टीम को अपना दौरा एक सप्ताह बाद 18 अक्तूबर से करने का अनुरोध किया गया और यह तर्क दिया गया कि राज्य प्रशासन के अधिकारी दशहरा और बकरीद पर्व के दौरान विधि व्यवस्था में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री राष्ट्रपति के कार्यक्रम में फेरबदल करने का अनुरोध क्यों नहीं कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 9, 2013, 00:04