अल्पमत सरकार चला रहे हैं नीतीश: सुशील मोदी

अल्पमत सरकार चला रहे हैं नीतीश: सुशील मोदी

पटना: भाजपा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पमत वाली सरकार चला रहे हैं जो बिहार विधानमंडल में किसी विधेयक पर मतदान का सामना नहीं कर सकती है।

पटना स्थित अपने आवास पर आज आयोजित जनता दरबार के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्यपाल को दिए गए पत्र के अनुसार नीतीश सरकार को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सहित जदयू के 118 विधायकों और चार निर्दलीय विधायकों यानी कुल 122 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में पूर्व समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह के मंत्री और विधायक पद से इस्तीफे और जदयू विधायक दामोदर सिंह के निधन के साथ 238 सदस्यीय बिहार विधानसभा में सरकार को 120 विधायकों का अब समर्थन प्राप्त है। सुशील ने कहा कि कांग्रेस के चार विधायकों और भाकपा के एक मात्र विधायकों ने सरकार को समर्थन का कोई पत्र नहीं दिया है बल्कि पिछले वर्ष जून महीने में भाजपा से नाता तोडने के बाद सदन में बहुमत साबित करने के दिन केवल सरकार के पक्ष में मतदान किया था। उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि जदयू और कांग्रेस के रिश्तों में खटास के बाद अब वह राजद और लोजपा के साथ मतदान करेगी।

सुशील ने कहा कि ऐसे में अल्पमत नीतीश सरकार सदन में किसी भी विधेयक पर मतदान का सामना नहीं कर सकती है। उल्लेखनीय है कि बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आगामी 14 फरवरी से शुरू होने वाला है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 11, 2014, 22:27

comments powered by Disqus