नीतीश कटारा हत्याकांड: कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत

नीतीश कटारा हत्याकांड: कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत

गाजियाबाद : नीतीश कटारा हत्याकांड के एक प्रमुख गवाह ने नोएडा के एक कांग्रेसी नेता के खिलाफ कथित तौर पर यहां साहिबाबाद इलाके में जबरन वसूली की कोशिश करने की शिकायत दर्ज कराई है और दावा किया है कि आरोपी नेता के डीपी यादव से अच्छे संबंध हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अजय कटारा ने साहिबाबाद थाने में अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता और नोएडा इकाई के अध्यक्ष कृपाराम शर्मा ने उन्हें धमकी दी है कि अगर 50 लाख रुपये नहीं दिए तो तो मार दिया जाएगा। शिकायत रविवार को दर्ज की गई थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कटारा ने शर्मा के डीपी यादव के करीबी सहयोगी होने का आरोप भी लगाया है। पुलिस कटारा के आरोपों की जांच कर रही है।

डीपी यादव को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में गिना जाता है। उनका बेटा विकास यादव और भतीजा विशाल यादव नीतीश कटारा की हत्या में आरोपी हैं। अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच चल रही है और कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया जा सकता है। कांग्रेस नेता कृपाराम शर्मा ने कटारा के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें राजनीति से प्रेरित बताया। इससे पहले इसी जनवरी में अजय कटारा की सुरक्षा में लगे उत्तर प्रदेश पुलिस के तीन कांस्टेबलों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथी ने डीपी यादव के कहने पर रची गयी साजिश के अनुसार अजय पर हमले के दौरान उसे नहीं बचाने पर 50-50 लाख रुपये देने की पेशकश की थी। कटारा ने पिछले साल 25 अक्तूबर को यादव और उनके समर्थकों पर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 15, 2014, 16:34

comments powered by Disqus