Last Updated: Sunday, January 26, 2014, 19:23
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि अभी भी बहुत सारे लोग समाज की मुख्यधारा से अलग हैं जिन्हें मुख्यधारा से जोड़कर वे सबका सामान्य रूप से विकास चाहते हैं।
नालंदा संसदीय क्षेत्र में स्थित कुर्था महादलित टोले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में वहां के बुजुर्ग रामदेव द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराये जाने के बाद नीतीश ने कहा कि अभी भी बहुत सारे लोग समाज की मुख्यधारा से अलग हैं जिन्हें मुख्यधारा से जोड़कर वे सबका सामान्य रूप से विकास चाहते हैं। उनके चेहरे पर भी मुस्कान देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश पर गरीबों का भी अधिकार है, उनका भी देश है। गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस उनका भी है।
नीतीश ने कहा कि गरीबों को राष्ट्रध्वज फहराने का मौका नहीं मिलता था। इसलिए गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य के सभी महादलित टोलों में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में वहां के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराने की शुरूआत करवाई। हम संविधान की अवधारणा को पूरा करने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे संविधान की खासियत है कि इस देश के सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार प्राप्त है तथा सभी व्यस्कों को वोट का अधिकार है। सबके वोट का मूल्य बराबर है। नीतीश ने कहा कि देश की जनता अपने वोट के अधिकार का उपयोग कर अपना सांसद और विधायक चुनती है जिनके माध्यम से देश और राज्य चलता है। उन्होंने कहा कि पांच बार इस निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने जाने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त है और प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में लोगों की सेवा करने का अवसर मिलने पर यहां कानून का राज स्थापित करने के बाद विकास को गांव-गांव पहुंचाने में लगे हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 26, 2014, 19:23