राजग के साथ होते तो नीतीश को नहीं मिलती हार: शिवसेना

राजग के साथ होते तो नीतीश को नहीं मिलती हार: शिवसेना

राजग के साथ होते तो नीतीश को नहीं मिलती हार: शिवसेनामुंबई : लोकसभा चुनावों में पार्टी की भारी हार के बाद बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे को ‘‘नौटंकी’’ करार देते हुए शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि अगर वह राजग के साथ होते तो उनकी पार्टी को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता।

पार्टी ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को राज्य में कांग्रेस की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘‘सामना’’ में कहा, ‘‘हालिया लोकसभा चुनावों में बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) को काफी नुकसान हुआ। पाटी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बिहार में ‘मोदी की आंधी’ ऐसी थी कि न सिर्फ जदयू बल्कि लालू प्रसाद का राजद और कांग्रेस भी साफ हो गए।’’

पार्टी ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद नीतीश कुमार ने इस डर से राजग से संबंध तोड़ लिए कि बिहार में मुस्लिम और दलित उनकी पार्टी का समर्थन करना बंद कर देंगे।’’ ‘‘इसके विपरीत भाजपा को बिहार में मुस्लिम प्रभाव वाले संसदीय क्षेत्रों में फायदा हुआ और खासी बढ़त से जीत हासिल की। मोदी का विरोध कर नीतीश कुमार को क्या फायदा मिला? अगर वह राजग के साथ होते, उन्हें ऐसी अपमानजनक स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 18:33

comments powered by Disqus