नरेंद्र मोदी की पटना रैली से भयभीत हैं नीतीश कुमार : बिहार भाजपा

नरेंद्र मोदी की पटना रैली से भयभीत हैं नीतीश कुमार : बिहार भाजपा

नरेंद्र मोदी की पटना रैली से भयभीत हैं नीतीश कुमार : बिहार भाजपाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया ने सोमवार को कहा कि नरेंद्र मोदी की पटना रैली को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चिंता बढ़ गई है।

चौरसिया ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी की प्रस्तावित रैली में व्यवधान उपस्थित करने के लिए नीतीश राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दौरा भी उसी दिन कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की रैली को लेकर नीतीश चिंता में हैं।

ज्ञात हो कि मोदी 27 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। बिहार में मोदी की यह पहली रैली होगी।

शनिवार को करीब-करीब इस बात की पुष्टि हो गई कि राष्ट्रपति का दौरा उसी दिन होगा जिस दिन मोदी की रैली होगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर भाजपा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

सोशल साइट ट्विटर पर पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी से यदि आप इतने डर रहे हैं तो उनका मुकाबला करने के लिए आप माननीय राष्ट्रपति के कंधे पर बंदूक रखकर क्यों चला रहे हैं। आप में साहस है तो अपने साथी राहुल गांधी को बिहार बुलाइए।’

शाहनवाज ने आगे कहा कि मोदी की रैली की घोषणा मार्च में की गई थी लेकिन अब नीतीश व्यवधान खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।

बिहार में भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंन कहा कि राष्ट्रपति के दौरे के दिन सड़क मार्ग पर जगह-जगह बैरिकेड लगे होंगे और राष्ट्रपति के विशेष विमान के उड़ने तक नरेंद्र मोदी के विमान के उतरने की अनुमति नहीं होगी।

First Published: Monday, October 7, 2013, 13:28

comments powered by Disqus