Last Updated: Monday, December 23, 2013, 18:43

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के राजद से गठजोड़ करने के संकेत से एक तरह से क्षुब्ध बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने में विफल रहने के लिए संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर उसकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं।
जदयू नेता ने अपने चिर प्रतिद्वन्द्वी लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले राजद के साथ कांग्रेस के गठजोड़ करने की संभावना पर कोई टिप्पणी करने से इंकार करते हुए इसे उस पार्टी (कांग्रेस) का निर्णय बताया और कहा कि इससे उनकी पार्टी चिंतित नहीं है।
‘बिहार कल, आज और कल जमीनी स्तर पर शासन : भारत के लिए मॉडल’ विषय पर समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि कुछ समय के लिए ऐसा लगा था कि केंद्र गंभीर है (विशेष दर्जे के संबंध में)। उसने कुछ पहल भी की थी। अब ऐसा लग रहा है कि इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। चुनाव आ रहे हैं। यह हमारे लिये बड़ा मुद्दा होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 23, 2013, 18:43