Last Updated: Tuesday, December 24, 2013, 16:50
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली: बीजेपी नेता गिरराज सिंह विवादित बयान देकर फंस गए हैं। बिहार के वैशाली में एक जनसभा को संबोधित करने आए बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी हत्या नरेंद्र मोदी के हाथों होगी। हालांकि गिरिराज का संदर्भ नीतीश कुमार के राजनीतिक सफाये से था। गिरिराज ने कहा कि नीतीश कुमार के खात्मे के लिए उनकी पार्टी को बिहार की सभी 40 सीटों से हराना जरूरी है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला और कहा - `नीतीश कुमार की हत्या नरेंद्र मोदी के हाथों होगी। ` उनके बयान की जेडीयू नेता अनवर अली ने तीखी आलोचना की है।
पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के खात्मे के लिए उनकी पार्टी को बिहार की सभी 40 सीटों से हराना जरूरी है। नीतीश कुमार की जान लोकसभा की इन्हीं चालीस सीटों में अटकी हुई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी गिरिराज ने नीतीश पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया था कि वह ईर्ष्या करने वाली किसी ‘देहाती औरत’ की तरह मोदी के साथ व्यवहार कर रहे हैं।
First Published: Tuesday, December 24, 2013, 11:10