Last Updated: Monday, May 19, 2014, 22:03

नई दिल्ली : बिहार के भाजपा नेताओं और उनके सहयोगी लोजपा के राम विलास पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तीफा पहले से तैयार नाटक था, जो उन्होंने जदयू में अपना नेतृत्व बचाने के लिए किया।
पासवान ने दावा किया कि जदयू सरकार जल्द गिरेगी और बिहार में आने वाले महीनों में ताजा चुनाव होंगे।
पासवान ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि यह इस्तीफा एक नाटक है। बिहार में लोकसभा चुनाव में जदयू के सफाये के बाद नीतीश का नेतृत्व खतरे में था।
लोजपा ने बिहार में सात सीटों पर चुनाव लड़ा और छह पर जीत हासिल की।
पाटलिपुत्र से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने नीतीश प्रकरण को नाटक बताते हुए नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की।
रामकृपाल ने चुनाव से पहले लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले राजद को छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। उन्होंने पाटलिपुत्र में लालू की बेटी मीसा भारती को शिकस्त दी।
उन्होंने कहा कि नीतीश अच्छे अभिनेता हैं और नाटक में उन्हें विशेष प्रशिक्षण हासिल है। वह लोगों का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें अलग कर देते हैं। वह बिना सत्ता के बिना वे उसी तरह हो जाते हैं जैसे बिना पानी के मछली। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 19, 2014, 22:03