नीतीश का इस्तीफा देने का निर्णय अंतिम : शरद

नीतीश का इस्तीफा देने का निर्णय अंतिम : शरद

नीतीश का इस्तीफा देने का निर्णय अंतिम : शरद पटना : बिहार में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने आज कहा कि नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का निर्णय अंतिम है। जदयू विधायक दल की बैठक से पूर्व शरद यादव ने यह बात कही। इससे पहले कल नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा वापस लेने और पद पर बने रहने के पार्टी विधायकों के आग्रह पर निर्णय के लिए आज तक का समय मांगा था।

उन्होंने कहा, ‘ यह निर्णय (नीतीश कुमार का इस्तीफा) देश, पार्टी और नीतीशजी के हित में है। यह कठिन निर्णय है लेकिन अंतिम और सही है। ’ (एजेंसी)

First Published: Monday, May 19, 2014, 12:12

comments powered by Disqus