Last Updated: Tuesday, February 4, 2014, 18:07
पटना : बिहार की नीतीश सरकार में समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्ला ने मंगलवार को मंत्री, विधायक और अपनी पार्टी जदयू से इस्तीफा दे दिया।
पटना में आज संवाददाता सम्मेलन बुलाकर मंत्री, विधायक और जदयू से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए परवीन ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा भेज दिया है और कल वह पार्टी को बिहार विधानसभा अपना इस्तीफा भेज देंगी। आज सार्वजनिक अवकाश के कारण इन दोनों स्थानों पर अपना इस्तीफा नहीं भेज सकीं।
समाजसेवा के क्षेत्र को छोडकर जदयू में शामिल हुई परवीन ने वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी श्रीनारायण यादव को हराकर विधायक चुने जाने के बाद नीतीश मंत्रीमंडल में पिछले तीन सालों से समाज कल्याण विभाग की मंत्री के पद पर कार्यरत थीं।
परवीन ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में काम करने का मौका दिया। समाज सेवा से जुडी रही परवीन ने बताया कि बेहतर ढंग से काम करने के लिए तंत्र में शामिल होकर काम करने के लिए उन्होंने चुनाव लड़ा और विधायक चुने जाने के बाद मंत्री बनी थी और तीन साल के अपने कार्यकाल में अपने विभाग की कार्यशैली में काफी बदलाव लाया पर वह एक अंतिम सीमा तक नहीं हो पाया और वह जितना पारदर्शी बनाना चाहती उस दिशा में उतना नहीं कर सकीं जितना चाहती थीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 4, 2014, 18:07