सरकार में बने रहने के लिए कोई समझौता नहीं, भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ेंगे : केजरीवाल

सरकार में बने रहने के लिए कोई समझौता नहीं, भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ेंगे : केजरीवाल

सरकार में बने रहने के लिए कोई समझौता नहीं, भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ेंगे : केजरीवालज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : दिल्‍ली में सरकार बनाने जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि यहां सरकार बनाने के लिए हमने कोई समझौता नहीं किया है। सरकार बनाने का फैसला लोगों की राय पर लिया है।

केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी `आप` कोई समझौता नहीं करेगी और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। उन्‍होंने यह भी कहा कि जनवरी के पहले दो हफ्ते में लोकपाल बिल पास करवाएंगे। गौर हो कि केजरीवाल 26 दिसंबर को रामलीला मैदान में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में कोई पास नहीं होगा।

सरकार गठन से पहले केजरीवाल ने साफ कर दिया कि दिल्ली में कोई गठबंधन सरकार नहीं होगी बल्कि सरकार सिर्फ `आप` की होगी। सरकार बनाने के लिए कोई समझौता नहीं किया गया है। केजरीवाल ने कहा `आप` सरकार में बने रहने के लिए आगे भी कोई समझौता नहीं करेगी। केजरीवाल ने साफ किया कि सरकार गठन के बाद `आप` का मैनिफैस्टो लागू होगा और पार्टी 18 सूत्री एजेंडे पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि जनवरी 2014 के पहले दो हफ्ते में जन लोकपाल बिल पास कराया जाएगा। गौर हो कि केजरीवाल 26 दिसंबर को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

आप के चुनावी घोषणा पत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं में भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सत्ता में आने के 15 दिन के भीतर जन लोकपाल विधेयक करना, करीब 3,000 मोहल्ला सभाओं की स्थापना करने की बात, सरकारी काम के लिए पैसे का भुगतान केवल मुहल्ला सभाओं के काम के संतुष्ट होने के बाद किया जाना, बिजली का बिल आधा किया जाएगा और निजी वितरण कंपनियों का आडिट करना, बढ़ा हुआ बिल सुधारा जाना और यदि बिजली वितरण कंपनियां सहयोग नहीं करेंगी तो उनका लाइसेंस रद्द किए जाने की बात आदि शामिल है। साथ ही इस एजेंडे में दो लाख सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय बनवाने,जो परिवार महीने में 700 लीटर पानी खर्च करेंगे उनसे कोई बिल नहीं वसूलने आदि की भी बात कही गई है।

उधर, अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्य सचिव से मुलाकात की और सरकार बनाने को लेकर चर्चा की। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस दौरान 'आप' के नेता मनीष सिसोदिया भी केजरीवाल के साथ मौजूद थे। केजरीवाल गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, तथा सिसोदिया को केजरीवाल के मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए जाने की संभावना है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्य सचिव डीएम सपोलिया को वैशाली स्थित अपने आवास पर मिलने के लिए आमंत्रित किया। 'आप' के एक सूत्र ने कहा कि केजरीवाल अन्य मुद्दों के अलावा मुख्य सचिव से दिल्ली की माली हालात के बारे में विचार-विमर्श करना चाहते थे। सरकारी सूत्रों ने बताया कि सपोलिया ने केजरीवाल को बताया कि सरकार गठन के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि इसके बाद मुख्य सचिव ने केजरीवाल से इस दिशा में आगे की कार्यवाही के बारे में विचार-विमर्श किया। केजरीवाल दिन में कुछ और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक 31 सीट जीतने वाली भाजपा के सरकार बनाने से मना करने के बाद आप ने सरकार बनाने का दावा किया है, तथा पार्टी बुधवार को अपने मंत्रिमंडल की घोषणा करेगी।

केजरीवाल ने कहा है कि वह और उनके मंत्री रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे, क्योंकि यहीं से अन्‍ना हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनांदोलन की शुरुआत हुई थी।

First Published: Tuesday, December 24, 2013, 17:15

comments powered by Disqus