Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 17:29
नई दिल्ली : लालू प्रसाद को सजा सुनाये जाने के पीछे भाजपा और जदयू की राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए राजद ने नेतृत्व परिवर्तन की संभावना को सिरे से खारिज किया और कहा कि पार्टी प्रमुख जल्द ही जमानत पर बाहर होंगे।
17 वर्ष पुराने चारा घोटाला मामले में रांची में एक विशेष अदालत की ओर से सजा सुनाये जाने के बाद राजद सांसद रामकृपाल यादव ने संवाददाताओं से कहा कि लालूजी राजनीतिक साजिश का शिकार हुए हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार :जदयू: और भाजपा की इस साजिश में महत्वपूर्ण भूमिका है। हम लोगों के पास जायेंगे और उन्हें इस साजिश और लालूजी के खिलाफ भाजपा एवं जदयू की सांठगांठ से अवगत करायेंगे।
लालू के करीबी रामकृपाल ने कहा कि लालू निर्दोष हैं। उन्हें दंडित किया गया है क्योंकि वह गरीबों की चिंताओं को उठा रहे थे और धर्मनिरपेक्षता को मजबूत बना रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पैसा बनाया वे बाहर घूम रहे हैं और जिस व्यक्ति ने 45 एफआईआर दर्ज कराये, वह जेल में है। राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी में नेतृत्व परितर्वन की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए कहा कि इसकी जरूरत नहीं होगी क्योंकि लालू जमानत पर बाहर होंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 3, 2013, 17:29