नरेंद्र मोदी की राहुल से कहीं तुलना नहीं: शत्रुघ्न

नरेंद्र मोदी की राहुल से कहीं तुलना नहीं: शत्रुघ्न

नरेंद्र मोदी की राहुल से कहीं तुलना नहीं:  शत्रुघ्नपटना: प्रधामंत्री मनमोहन सिंह द्वारा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त बताए जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लोकप्रियता के मामले में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की राहुल से तुलना नहीं की जा सकती।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा नरेंद्र मोदी के बारे में की गयी उस टिप्पणी पर जिसमें उनके प्रधानमंत्री बनने को देश के लिए विनाशकारी बताया था, इस पर हंसते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि राहुल गांधी एक बंद मुमहामेधा की तरह हैं जबकि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इस समय चरम पर है। उन्होंने कहा कि गुजरात जैसे राज्य में मोदी तीन बार मुख्यमंत्री रहते हुए वहां बेहतर सुशासन देने के कारण जो लोकप्रियता हासिल किये हैं, उसकी तुलना राहुल से नहीं की जा सकती।

मनमोहन सिंह द्वारा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का सुयोग्य उम्मीदवार बताए जाने पर शत्रुघ्न ने कहा कि उनका प्रधानमंत्री बनना रात में सपने देखने के समान है। शत्रुघ्न ने कहा कि मोदी को गुजरात की एक अदालत ने 2002 के दंगा मामले में क्लीनचिट दे दिया है और अब वह देश के स्वीकार्य एवं आदरणीय नेता हैं।

अगले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा द्वारा आज आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने आए सिन्हा ने आम आदमी पार्टी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उक्त दल अपनी इमानदारी और पारदिर्शता के जरिए जिस प्रकार से जनता की आकांक्षाओं पर खरी उतरी, खिलाडी की तरह भावना रखते हुए उनके दल के लोग भी उससे अच्छी बातें सीखें।

सिने अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, योगेंद्र यादव, कुमार विश्वास और प्रशांत भूषण की तारीफ करते हुए जीरो से हीरो बनने की उनकी कहानी को अन्य दलों के लिए आंख खोलने वाली सफलता की कहानी बताया और कहा कि उनके कार्यों पर फैसला सुनाए जाने से पूर्व उन्हें अपनी योग्याता दिखाने के लिए समुचित समय दिया जाना चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडावाणी को अपना राजनीतिक गुरू बताने वाले शत्रुघ्न ने कहा कि उनके दल के वरिष्ठ नेताओं को अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक भूमिका निभानी होगी।

उन्होंने कहा कि आडवाणी पार्टी में पिता तुल्य हैं और अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। अगले लोकसभा चुनाव में बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर बेहतर प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त शत्रुघ्न ने कहा कि भाजपा ने गरीबों और दबे कुचलों के कल्याण के लिए हमेशा काम किया है तथा उसे जमीनी स्तर पर लोगों का समर्थन प्राप्त है। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, January 7, 2014, 20:50

comments powered by Disqus