मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में कोई निर्णय नहीं: दलसानिया

मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में कोई निर्णय नहीं: दलसानिया

मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में कोई निर्णय नहीं:  दलसानिया वड़ोदरा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक तथा गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के संगठन सचिव भीखू दलसानिया ने कहा कि यदि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो गुजरात में उनके उत्तराधिकारी का चयन पार्टी नेतृत्व केंद्र में नयी सरकार के गठन के बाद ही करेगा ।

उन्होंने कहा अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है । इस सिलसिले में केवल मीडिया में ही अटकलें लगायी जा रही हैं । उनसे जब पूछा गया कि यदि भाजपा नेतृत्व उनसे कहता है तो क्या वह स्वयं प्रभार लेने के इच्छुक हैं तो उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी, उसका निर्वहन करने को मैं तैयार हूं । (एजेंसी)


First Published: Monday, May 12, 2014, 09:52

comments powered by Disqus