Last Updated: Wednesday, January 8, 2014, 10:01
मुंबई : आगामी लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा के बीच सीटों के बंटवारे पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं किया गया है। यह बात मंगलवार को यहां राज्य इकाई के अध्यक्ष मानिक राव ठाकरे ने कही।
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण सहित एमपीसीसी के पदाधिकारियों की बैठक के बाद ठाकरे ने कहा, सीट बंटवारे के मुद्दे पर अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व करेगा।’ वर्ष 2009 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने राज्य के 48 में से 26 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जबकि राकांपा के लिए उसने 22 सीटें छोड़ी थीं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 8, 2014, 10:01