आईएसआई कनेक्शन की सूचना नहीं : उप्र सरकार

आईएसआई कनेक्शन की सूचना नहीं : उप्र सरकार

लखनऊ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जहां एक ओर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ित मुस्लिम युवकों से संपर्क में होने का बयान देकर विपक्षी हमलों से घिर गये हैं वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने खुफिया तंत्र से ऐसी किसी भी सूचना से इंकार किया है।

प्रदेश के गृह सचिव कमल सक्सेना ने संवाददाताओं के सवाल के जवाब में आज यहां कहा, ‘प्रदेश सरकार के पास अभी तक आईबी अथवा किसी भी एजेंसी से इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है।’ अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुकुल गोयल ने कल भी राहुल के दावे सम्बन्धी सवाल पर कहा था ‘उन्हें (राहुल) कहीं से खबर मिली होगी। हमें जानकारी नहीं है, हम इसकी पुष्टि करवाएंगे।’

गौरतलब है कि राहुल ने गुरुवार को मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लोग पिछले महीने हुए मुजफ्फरनगर दंगों में अपनों को खो चुके दस-पंद्रह मुस्लिम नौजवानों से सम्पर्क कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 22:25

comments powered by Disqus