Last Updated: Saturday, December 28, 2013, 19:39
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश में वीआईपी संस्कृति खत्म करने का अपना वादा पूरा करते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने शपथ ग्रहण लेने के बाद पहले दिन ही निर्णय किया कि उसके मंत्री और अधिकारी लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की पहली बैठक में यह फैसला किया गया।
बैठक के बाद दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली सरकार में कोई मंत्री या अधिकारी लालबत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे।’ मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय किया कि किसी भी अधिकारी को कोई निजी सुरक्षा अधिकारी या सुरक्षा वाहन मुहैया नहीं कराया जाएगा। अधिकारी ने कहा, ‘खतरे की आशंका के आधार पर सुरक्षा दी जाएगी।’
अपने घोषणा पत्र में आप ने दिल्ली में वीआईपी संस्कृति समाप्त करने का वादा किया था। मुख्यमंत्री ने बाद में कहा कि नौकरशाहों को परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे ईमानदारी से काम करने को कहा है।’ पिछले शासन के करीब रहे कुछ नौकरशाहों में आशंका थी कि नया शासन उन्हें निशाना बना सकता है।
First Published: Saturday, December 28, 2013, 19:39