Last Updated: Monday, January 27, 2014, 00:24
वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश में पार्टी के केन्द्रीय प्रभारी अमित शाह ने यहां कहा कि पार्टी संसदीय बोर्ड ने अभी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन का कोई निर्णय नही किया है।
शाह ने आज यहां संवाद्दाताओं से बातचीत में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को राज्यसभा में भेजे जाने की चर्चाओं के बारे में हुए सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी संसदीय बोर्ड ने अभी तो यह तय ही नही किया है कि कौन कहां से लोकसभा चुनाव लडेगा।
उन्होंने कहा कि जोशी वाराणसी के मौजूदा सांसद है और इस लिहाज से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार भी है। उन्होंने कहा कि मीडिया में जो खबरें आ रही हैं उनके बारे में मुझें कुछ नहीं कहना। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 27, 2014, 00:23