Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 23:30

रायपुर : सीपीआई (माओवादी) जिसने 25 मई को छत्तीसगढ़ के कई बड़े कांग्रेसी नेताओं की जान लेने वाले हमले की जिम्मेदारी ली थी, ने बुधवार को कहा कि हमले का राजनीति से कोई लेना देना नहीं था।
एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रतिबंधित दल की दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सचिव रामन्ना ने हमले के पीछे किसी राजनीतिक साजिश से इंकार किया और कहा कि भाजपा और कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक महत्व हासिल करने के लिए एक दूसरे को दोषी ठहरा रही हैं।
संगठन ने हमले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंद कुमार साय के पुत्र दिनेश पटेल की मौत के लिए माफी मांगी है। हमले के लिए एक दूसरे पर उंगलियां उठा रहीं भाजपा और कांग्रेस ने ‘प्रेस विज्ञप्ति’ की वैधता पर सवाल उठाया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता रवीन्द्र चौबे ने इसकी जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया कि इस बयान के पीछे भाजपा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 23:30