Last Updated: Saturday, February 22, 2014, 13:47
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : एक अप्रैल से दिल्ली में बिजली का बिल बढ़ जाएगा। एक अप्रैल से शीला दीक्षित और अरविन्द केजरीवाल ने जो सब्सिडी दी थी वह अब समाप्त हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि 400 यूनिट पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती थी। बताया जा रहा है कि केंद्र के 2014-2015 के अंतरिम बजट में सब्सिडी देने का कोई प्रावधान नहीं है। सब्सिडी खत्म होने के बाद दिल्ली के लोगों को तीन गुना से भी ज्यादा बिजली की कीमत देनी होगी।
शीला दीक्षित के समय सब्सिडी के बाद 1 यूनिट की दर 5.80 रुपए और अरविन्द केजरीवाल के समय 2.95 रुपए यूनिट थी बिजली। सब्सिडी हटने के बाद अब बिजली की दर लगभग 7 रुपए यूनिट हो जाएगी। शीला दीक्षित सरकार ने 200 और 400 यूनिट तक खपत करने वालों को सब्सिडी दी थी। 31 दिसम्बर को केजरीवाल सरकार ने 200 और 400 यूनिट तक खपत करने वालों की सब्सिडी बढ़ाकर 50 फीसदी कर दी थी यानी बिजली बिल आधा। लेकिन ये सब्सिडी 31 मार्च 2014 तक के लिए ही थी।
दिल्ली के उपराज्यपाल ने जो लेखानुदान केंद्र सरकार को भेजा उसमें एक अप्रैल से सब्सिडी का प्रावधान नहीं है, इस कारण से अब दिल्ली के लोगों को नए वित्तीय वर्ष में तिगुने से भी अधिक बिजली बिल देने होंगे। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Saturday, February 22, 2014, 13:47