Last Updated: Thursday, January 16, 2014, 11:37
नोएडा : कोहरे के बीच गुरुवार को सुबह यहां एक स्कूल बस के एक ट्रक से टकरा जाने के कारण बस में सवार आठ बच्चे घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जाती है। आर्मी पब्लिक स्कूल की बस और ट्रक के बीच सेक्टर 31 के नजदीक टक्कर हुई।
घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक प्रवक्ता ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। सभी बच्चों की उम्र 8 से 10 साल के बीच है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 16, 2014, 11:37