Last Updated: Wednesday, November 13, 2013, 13:08
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने अखिलेश यादव सरकार पर उनकी पूर्ववर्ती मायावती सरकार में हुए घोटालों को अभयदान देने का आरोप लगाया है। भाजपा ने नोएडा फार्म हाउस घोटाले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र में पिछले पांच वर्षो में हुए भ्रष्टाचार की जांच आयोग द्वारा कराने का दावा करने वाली समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार घोटालों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। पार्टी की मांग है कि नोएडा फार्म हाउस घोटाले की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए।
पाठक ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में मायावती सरकार में धन के दुरुपयोग, भ्रष्टाचार में अभूतपूर्व वृद्धि की बात को स्वीकार करने वाली सपा आखिर सत्ता मिलते ही चुप क्यों हो गई।
उन्होंने कहा कि अपने चुनावी घोषणा पत्र में आयोग बनाकर जांच कराने का वादा करने वाले 18 माह बीतने के बाद भी मौन क्यों हैं। चीनी मिलों से लेकर नोएडा भूमि आवंटन घोटाला, नोएडा फार्म हाउस घोटाला, लैकफेड घोटाला, स्मारक घोटाला सहित अन्य घोटालों के मामलों में जांच की गति क्यों धीमी होती जा रही है।
पाठक ने कहा कि जो जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय पर पहुंच चुकी है, उसमें अनावश्यक देरी के क्या कारण हैं। सार्वजनिक धन की लूट के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार को कठघरे में खड़ी करने वाली सपा प्राथमिक तौर पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं करा पा रही है।
पाठक ने नोएडा फार्म हाउस घोटाले की जांच रिपोर्ट के बारे में ज्ञात जानकारी को सार्वजनिक करने की मांग की। उल्लेखनीय है कि नोएडा फार्म हाउस घोटाले में बसपा मुखिया मायावती को बड़ी राहत देते हुए लोकायुक्त एन.के. मेहरोत्रा ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 13, 2013, 13:08