पूर्वोत्तर के छात्रों पर दिल्ली पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पूर्वोत्तर के छात्रों पर दिल्ली पुलिस ने किया लाठीचार्ज

नई दिल्ली : दिवंगत नीडो तानिया को न्याय दिलाने की मांग कर रहे पूर्वोत्तर और जेएनयू के छात्रों पर शुक्रवार को पुलिस ने विजय चौक पर उस समय लाठियां भांजी जब इन छात्रों ने राष्ट्रपति भवन की ओर जाने का प्रयास किया।

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने दोपहर करीब दो बजे राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च किया लेकिन उन्हें विजय चौक पर पुलिस ने रोक दिया। राष्ट्रपति भवन तक जाने पर अड़े प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगाए अवरोधक तोड़ दिए जिसके बाद पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा।

पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन तक खदेड़ा जहां करीब 50-60 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया और उन्हें दो बसों में संसद मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी घायल भी हो गए। हालांकि पुलिस ने लाठीचार्ज से इंकार किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 14, 2014, 19:55

comments powered by Disqus