‘आप’ मान्यता प्राप्त पार्टी हुई, झाड़ू चुनाव निशान सुरक्षित

‘आप’ मान्यता प्राप्त पार्टी हुई, झाड़ू चुनाव निशान सुरक्षित

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में शानदार प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) को चुनाव आयोग ने एक राज्य स्तर की पार्टी की मान्यता दे दी है और अब झाड़ू चुनाव निशान पार्टी के लिए सुरक्षित हो गया है।

झाड़ू चुनाव निशान के सुरक्षित हो जाने से पार्टी के उम्मीदवार देश में कहीं भी इसी चुनाव निशान के साथ चुनावी मैदान में उतर सकेंगे। अगर दूसरे उम्मीदवार भी इस चुनाव निशान के लिए आवेदन करते हैं तो ऐसी स्थिति में आप के उम्मीदवार को ही तरजीह मिलेगी। नियमों के मुताबिक चुनाव में तीन फीसदी सीटें हासिल करने अथवा तीन सीटें और कुल वैध मतों का छह फीसदी मत हासिल करने वाली पार्टी को चुनाव आयोग मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा देता है।

आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 28 सीटें हासिल की हैं। उसे 25 फीसदी से अधिक मत भी मिले हैं। पार्टी दिल्ली में सरकार गठित करने को लेकर फिलहाल जनमत संग्रह करा रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 20, 2013, 00:07

comments powered by Disqus