Last Updated: Sunday, March 23, 2014, 15:13

नई दिल्ली : पर्यटक, विदेशी यात्री, सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बच्चे तथा विकलांगों के लिए विद्यालय चलाने वाले एनजीओ अब मेट्रो की सवारी के लिए 30-50 हजार रूपए किराये पर कोच बुक करा सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) अपनी कार ट्रेन आरक्षण नीति के तहत टूर ऑपरेटरों, किसी सरकारी या निजी एजेंसी, किसी समूह या विद्यालय की ओर से किसी व्यक्ति को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत मेट्रो नेटवर्क के किसी भी स्टेशन से कार या ट्रेन बुक कराने की अनुमति देती है।
बुकिंग शुल्क में यात्रियों का किराया और उस समूह केा दी जाने वाली विशेष सुविधाओं के लिए फैसिलेशन शुल्क शामिल हैं। यात्रियों की संख्या 45-150 के बीच होनी चाहिए। आठ डिब्बों वाली सबसे लंबी ट्रेन के कोच ही ऐसे समूह के लिए बुक कराये जा सकते हैं। वैसे निगम सरकारी विद्यालयों एवं विशेष विद्यालय चलाने वाले एनजीओ से फैसिलेशन शुल्क नहीं लेता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 23, 2014, 15:13